महाकुंभ 2025 : मुस्लिम लड़की का तिलक, संगम में डुबकी, फूलों से स्वागत, जाने कौन है शबनम शेख?

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश की पावन नगरी प्रयागराज में भव्य और दिव्य महाकुंभ जारी है। लाखों की संख्या में रोजाना श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान के लिए महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं। इस बीच एक मुस्लिम लड़की के महाकुंभ में शामिल और स्नान करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बन गया। महाकुंभ में शामिल हुई इस मुस्लिम लड़की का नाम शबनम शेख है। शबनम पिछले साल आयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने राम मंदिर में दर्शन किए थे। शबनम मुंबई से पद यात्रा करते हुए आयोध्या रामलला के दर्शन के लिए आई थीं। इस बीच अब महाकुंभ के आयोजन में शामिल होकर एक बार फिर शबनम शेख की जमकर चर्चा हो रही है।

23 साल की शबनम शेख, मुंबई की रहने वाली हैं, जो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। फिलहाल महाकुंभ में दो दिन ठहरने के बाद शबनम वापस मुंबई चली गई है। बताया जा रहा है कि शबनम फरवरी में फिर से महाकुंभ में आ सकती हैं। हालांकि लोगों के मन में सवाल है कि महाकुंभ में मुस्लिमों के प्रवेश पर सख्ती के बावजूद शबनम कैसे पहुंची तो आपको बता दें कि एक संत ने ही उन्हें अपने शिविर में ठहरने का न्योता दिया था, शबनम का तिलक लगाकर और फूलों की बरसात करते हुए स्वागत भी किया गया जिसके बाद उन्होंने शांति से महाकुंभ में प्रवेश करते हुए संतों के साथ शिविर में ठहरकर और स्नान करके लौट गईं।