महाकुंभ 2025 : दोपहर 2 बजे तक 5.04 करोड़ लोगों ने स्नान किया

राष्ट्रीय

महाकुंभ में भगदड़ हादसे के बाद अखाड़ों का स्नान शुरू हुआ अपराह्न 2 बजे तक 5.05 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी। हादसे के बाद टला अखाड़ों का स्नान हालाता सामान्य होने के बाद दोबारा शुरू कर दिया गया है। हालांकि, हादसे के बाद अखाड़ों के शुरू हुए अमृत स्नान में विशेष तामझाम से परहेज किया जा रहा है। पूर्व निर्धारित अखाड़ों की शोभायात्रा भी उनके स्तर पर ही भगदड़ हादसे को देखते हुए स्थगित कर दी गई है।

सुबह देर तक रहे अफरातफरी के माहौल के बाद भी अपराह्न 2 बजे तक गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगमस्थल त्रिवेणी में मौनी अमावस्या के मौके पर दूसरे बड़े अमृत स्नान के लिए करीब 5.04 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों ने पावन डुबकी लगा ली है।