महाराष्ट्र : अमरावती और अकोला में पारा 44 डिग्री के पार.. देश में सबसे गर्म क्षेत्र…

राष्ट्रीय

अमरावती और अकोला में पारा 44 डिग्री के पार हो जाने के साथ देश के रेड अलर्ट वाले शहरों में अव्वल हो गये हैं. इतना ही नहीं तो अमरावती जिले की मोर्शी तहसील में सोमवार को 44.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. जो देश में सर्वाधिक रहा. अर्थात मोर्शी सिंभोरा डैम के बावजूद रियल टाइम टेम्प्रेजचर में देश में सबसे गर्म क्षेत्र रहा है.

देश के हॉट 18 शहरों में महाराष्ट्र के एक दर्जन नगरों, शहरों का समावेश है. मौसम विज्ञानियों ने इस दौरान घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने कहा है. 18 शहरों में पारा 40 डिग्री से अधिक हो गया है. प्रदेश में उष्ण और उमस का वातावरण बना है.

मोर्शी (अमरावती) : 44.5, अकोला :44, कारंजा (वाशिम),देवरी (गोंदिया):42.4, जलगांव : 42.3, भूज (गुजरात):42, मनकाटा (केरल):41.2, वर्धा: 40.8, धुले :40.5, त्र्यंबकेश्वर (नाशिक):40.1, सोलापुर : 40.5, तिरूपति (आंध्रप्रदेश): 41.2, शिरूर (पुणे) : 40.1, कर्जत (रायगड ): 40.7, बालाघाट (मध्यप्रदेश): 40.7, मेहबूबनगर (तेलगंना ): 39.5.