महाराष्ट्र: विधानसभा की लॉबी में शिवसेना के MLA और मंत्री के बीच धक्का-मुक्की, निधि पर हुई जमकर बहस

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र विधानभवन में सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना के दो नेता आपस में भिड़ गए. इसके बाद वहां मौजूद मंत्री और विधायक बीच बचाव कराया. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा भवन की लॉबी में शिंदे गुट के नेता MSRDC मंत्री दादा भूसे और कर्जत से विधायक महेंद्र थोर्वे विकास कामों के लिए मिलने वाली निधि के मुद्दे पर बहस हो गई, जिसके दोनों नेताओं में धक्का-मुक्की हो गई. दोनों के बीच विवाद को बढ़ता देख शिंदे गुट के दूसरे मंत्री शभ्भुराज देसाई और विधायक भरत गोगवाल ने बीच बचाव कराया.

धक्का मुक्की की खबर मिलते ही सीएम एकनाथ शिंदे सदन से बाहर निकल आए और बाद में सीएम शिंदे ने मंत्री दादा भूसे से इस विवाद की जानकारी भी ली है