बड़ी खबर : आज रात या कल तय हो जाएगा महाराष्ट्र का सीएम…’, बोले BJP महासचिव विनोद तावड़े

राष्ट्रीय

महायुति की जीत पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘हम महाराष्ट्र के नागरिकों के सामने सिर झुकाते हैं, जनता की इस जीत को हम समझते हैं और हम फिर से जनता को सिर झुकाते हैं और उन्हें कहते हैं कि हम उन्हें निराश नहीं करेंगे, हम उनके लिए काम करेंगे.’ वहीं सीएम शिंदे ने कहा, ‘यह महाराष्ट्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, हमने बहुत सारे चुनाव देखे हैं, लेकिन इस चुनाव में लोगों ने अलग नतीजा दिखाया. लोगों ने महायुति गठबंधन के प्रति प्यार दिखाया. लाडली बहन, लाडला भाऊ, जैसी योजनाओं से लोगों तक मदद पहुंची है. सभी ने महायुति के प्रति प्यार और स्नेह दिखाया. हम उन्हें नमन करते हैं अजित पवार बोले कि ऐसा जनादेश है कि हम जमीन पर काम करेंगे. हम सभी अनुभवी हैं. हमें केंद्र सरकार का समर्थन प्राप्त है, जो हम सभी के लिए प्रमुख समर्थन है. विपक्ष अब कहता है कि बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए, लोकसभा के दौरान EVM ठीक थी लेकिन अब यह ठीक नहीं है, हमने झारखंड खो दिया है. लेकिन वे फिर भी दोष लगाते हैं. महाराष्ट्र के सभी छह क्षेत्रों ने हमें महान जनादेश दिया है. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे साफ होने पर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि हमें 26 नवंबर तक सरकार बनानी है. 26 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. सीएम कौन होगा इसे लेकर फैसला भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की पार्टी मिलकर ही करेंगे. विनोद तावड़े ने कहा कि आज रात या कल तक हम लोग फैसला कर लेंगे कि महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा.