महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : BJP की दूसरी सूची जारी, 22 उम्मीदवारों का किया ऐलान

राजनीति राष्ट्रीय

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 22 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है बीजेपी ने कुल मिलाकर अब तक 121 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है इससे पहले 21 अक्टूबर को भाजपा ने अपनी पहली सूची में 99 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. भाजपा की दूसरी लिस्ट आने के बाद नासिक सेंट्रल सीट को लेकर लग रहीं अटकलों पर विराम लग गया है. पार्टी ने अपनी मौजूदा विधायक देवयानी फरांदे पर फिर से भरोसा जताया है दूसरी लिस्ट में अकोला पश्चिम से विजय अग्रवाल, पुणे कैंट से सुनील ज्ञानदेव कांबले, धुले ग्रामीण से राम भदाणे और वाशिम से श्याम खोडे को टिकट दिया गया है. मलकापुर से चैनसुख संचेती को मैदान में उतारा गया है. गढ़चिरौली से मिलिंद रामजी नरोटे, उल्हासनगर से कुमार उत्तमचंद आयलानी को बीजेपी ने टिकट दिया है