महाराष्ट्र में भाजपा विधायक गोवर्धन शर्मा का निधन, 74 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

राष्ट्रीय

बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री गोवर्धन शर्मा उर्फ लालाजी इनका लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. गोवर्धन शर्मा अकोला से 6 बार भाजपा के लगातार विधायक रहे. मनोज जोशी के मंत्रिमंडल में वह राज्य मंत्री थे और यवतमाल के पालक मंत्री भी थे. उनके निधन से बीजेपी कार्यकर्ताओं में शोक में हैं.

लालजी आरएसएस के कट्टर कार्यकर्ता थे जिन्होंने भाजपा के नगरसेवक से लेकर विधायक और मंत्री पद तक भाजपा की नीव रखने का काम उन्होंने अकोला में किया. वो देश में एकमात्र वह विधायक होंगे जिनके पास खुद का मोबाइल नहीं था. वो साइकिल तथा दुपहिया अपने चुनाव क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों की समस्या को सुनते थे. वो पिछले डेढ़ साल के कैंसर से पीड़ित थे

1985 से 1995 तक अकोला नगर पालिका डबकीरोड क्षेत्र से नगरसेवक के रूप में जीते.
1995 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर अकोला विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की.
जून 1995 से 7 मई 1998 तक गठबंधन सरकार में मनोहर जोशी के मंत्रिमंडल में पशुधन, मछली संरक्षण और डेयरी विकास राज्य मंत्री.
अकोला और यवतमाल जिले के संरक्षक मंत्री के रूप में कार्य किया.
1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 में लगातार 6 बार अकोला से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की.