महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में 4 इनामी नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र पुलिस और C-60 कमांडो ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार को सी-60 कमांडो और नक्सलियों के बीच गढ़चिरौली जंगल में मुठभेड़ हुई है. कमांडो ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. नक्सलियों की डेड बॉडी बरामद कर ली गई है. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. इन हथियारों में AK47, कार्बाइन, 2 देसी पिस्टल के साथ ही नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है. मुठभेड़ वाले इलाके में पुलिस और सी-60 कमांडो का सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने की प्लानिंग के तहत नक्सली तेलंगाना बॉर्डर क्रॉस कर गढ़चिरौली मे दाखिल हो रहे थे. इसी दौरान मुठभेड़ की गई और नक्सलियों को ढेर कर दिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में 36 लाख रुपये के सामूहिक इनाम वाले चार नक्सली मारे गए हैं.

महाराष्ट्र पुलिस को सोमवार दोपहर सूचना मिली थी कि कुछ नक्सलियों का एक समूह लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए नदी पार करते हुए तेलंगाना से गढ़चिरौली में प्रवेश कर चुके हैं. गढ़चिरौली पुलिस की एक विशेष लड़ाकू यूनिट सी-60 कमांडो और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की की कई टीम को क्षेत्र में तलाशी के लिए भेजा गया था.
सुबह रेपनपल्ली के पास कोलामरका पहाड़ों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. तभी नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. इस पर सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और 4 ईनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ रुकने के बाद इलाके की तलाशी ली गई. पुलिस और कमांडो की टीम ने चार पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किया. इन सभी चारों नक्सलियों पर सामूहिक रूप से 36 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था