महाराष्ट्र : सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना में शामिल हो सकते हैं एक्टर गोविंदा

मनोरंजन राष्ट्रीय

अभिनेता गोविंदा एक बार फिर राजनीतिक पारी का आगाज कर सकते हैं। बीते तीन-चार दिन पहले उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। गोविंदा एकनाथ शिंदे की नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। वह वर्ष 2004 में कांग्रेस की टिकट पर भाजपा के दिग्गज नेता राम नाइक के खिलाफ उतरे थे। उन्होंने मुंबई-उत्तरी लोकसभा सीट से उन्हें हरा दिया था। उसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। गोविंदा जल्द ही शिंदे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता लेंगे। शिंदे गुट के सांसद गजानन कीर्तिकर काफी उम्रदराज हो चुके हैं। ऐसे में पार्टी की लीडरशिप चाहती है कि इस सीट से एक लोकप्रिय चेहरे को चुनावी मैदान में उतारा जाए, इसलिए गोविंदा के नाम की चर्चाएं हो रही हैं।