महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 32 लाख रुपये से अधिक कीमत का गुटखा जब्त किया है। साथ ही इस प्रतिबंधित पदार्थ को ले जा रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भिवंडी के सोमा नगर इलाके के पास दो टेंपो को रोका। तलाशी लेने पर दोनों वाहनों में गुटखे की पेटियां लदी हुईं थी। कैंसर का कारण बनने वाला गुटखा और तंबाकू महाराष्ट्र राज्य में बैन है।
पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान एक टेंपो के चालक समेत तीन लोग फरार हो गए जबकि दूसरे टैंपो के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। भोईवाड़ा पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक ने बताया कि जब्त किए गए गुटखे की कीमत 32 लाख रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है। फिलहाल यह जानने के लिए जांच की जा रही है कि गुटखा कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार गुटखा उत्तर प्रदेश के महू से धुलिया की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने सोनगीर टोल नाके के पास नाकाबंदी करके कंटेनर को पकड़ लिया।