महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र को 7,600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार को 10 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन भी किया है. इस दौरान नागपुर एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण और विस्तार, शिरडी एयरपोर्ट के लिए एक टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्टर से जुड़े इन दो अहम प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी किया गया है विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज महाराष्ट्र विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मैं इन सभी विकास कार्यों के लिए महाराष्ट्र के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
प्रधानमंत्री मोदी ने का कि कुछ दिन पहले भी महाराष्ट्र में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने का मौका मिला था. उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते यहां 30 हजार के प्रोजेक्ट शुरू करने का मौका मिला था. वहीं प्रदेश के कई जिलों में हजारों करोड़ की परियोजनाएं शुरू की गई हैं. शहरों में मेट्रो और एयरपोर्टों को अपग्रेड और विस्तार किया जा रहा है पीएम ने कहा कि महाराष्ट्र में आज इंफ्रास्ट्र्क्चर पर जोर दिया जा रहा है. सोलर एनर्जी, टेक्सटाइल पार्क को बढ़ावा दिया जा रहा है. किसानों के हित में पशु पालकों के लिए कई तरह की पहल की गई हैं. चिकित्सा के क्षेत्र में युवाओं को अवसर देने का प्रयास किया जा रहा है. 10 नये मेडिकल कॉलेज प्रदेश के युवाओं के सपनों को पूरा करेंगे.
#Maharastra : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में 7600 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। @narendramodi @PMOIndia @Dev_Fadnavis @mieknathshinde pic.twitter.com/yzED8nQzLk
— YAGYESH KUMAR JOURNALIST (@Bunty_0143) October 9, 2024