महाराष्ट्र MLC चुनाव,NDA ने 11 में से 9 सीटें जीतीं, I.N.D.I.A के 2 कैंडिडेट जीते

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के चुनाव में NDA को जबर्दस्त जीत मिली है। गठबंधन ने 11 में से 9 सीटें जीत ली हैं। वहीं INDIA गठबंधन के तीन प्रत्याशी खड़े थे, जिनमें 2 ही जीत सके। कांग्रेस के 7 से 8 विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की खबर है। 11 सीटों पर हुई काउंटिंग में भाजपा को 5, शिवसेना शिंदे और NCP अजित पवार गुट को 2-2 सीटों पर जीत मिली है। वहीं I.N.D.I.A गठबंधन से शिवसेना (UBT) और कांग्रेस ने एक-एक सीट जीती हैं। शरद पवार के समर्थन से खड़े जयंत पाटिल चुनाव हार गए हैं। 11 सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई थी। इसके बाद काउंटिंग हुई। विधान परिषद चुनाव में जीत के लिए एक कैंडिडेट को 23 विधायकों के वोट चाहिए थे। इनमें भाजपा के 103, शिवसेना (शिंदे गुट) के 38, NCP (अजित गुट) के 42, कांग्रेस के 37, शिवसेना (यूबीटी) के 15 और NCP (शरद पवार) के 10 विधायक हैं।