महाराष्ट्र में अजित पवार गुट को सरकार में शामिल हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है लेकिन अभी तक मंत्रालयों का बंटवारा नहीं हो सका है. भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी के बीच विभागों को लेकर खींचतान चल रही है. यहां तक की तीनों पार्टियों के राज्य के शीर्ष नेता पिछली 3 रात से लगातार बैठक कर रहे हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकला है. आखिर किस मंत्रालय को लेकर ये पेच अटका हुआ है l
जानकारी के मुताबिक, बीती रात भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच बैठक हुई थी. विभागों के बंटवारे के लिए यह तीसरी बैठक थी, सारा पेच वित्त मंत्रालय को लेकर ही फंसा है. अभी यह मंत्रालय देवेंद्र फडणवीस के पास ही है और अब ये किसके खाते में जाएगा, इसपर कोई सर्वसम्मति नहीं बन पाई है l