प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र सरकार की नमो शेतकारी सम्मान निधि योजना को लॉन्च किया है. इस योजना के तहत भी किसानों को 6 हजार रुपये पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ही तरह तीन समान किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी.
महाराष्ट्र के किसानों को पीएम किसान योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये पहले की तरह मिलते रहेंगे. साथ ही नमो शेतकारी सम्मान निधि योजना के तहत भी 6 हजार रुपये मिलेंगे. कुल मिलाकर महाराष्ट्र में किसानों को सालाना 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी
महाराष्ट्र सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए इस योजना की घोषणा की थी इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों के पास मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता का विवरण, आय प्रमण पत्र, जमीनी दस्तावेज, मोबाइल नंबर होना बेहद जरूरी है.
नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए. साथ ही किसानों के पास अपना खुद का जमीन होना चाहिए. आवेदक किसान को महाराष्ट्र के कृषि विभाग में रजिस्टर्ड होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक किसान का बैंक खाता होना अनिवार्य है जो कि आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.