महाराष्ट्र : 11 सोने की चेन समेत 12 लाख की चोरी.. फडणवीस के शपथग्रहण में हाथ की सफाई

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का शपथग्रहण मुंबई के आजाद मैदान में भव्यता के साथ हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आजाद मैदान में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. लेकिन इसके बाद भी चोर कई लोगों की जेब और चेन खींचने में सफल रहे. पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कुल 13 लोगों ने आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई, इसमें महिलाएं भी शामिल हैं शिकायतों से पता चला है कि समारोह के दौरान 11 सोने की चेन और 2 पर्स सहित ₹12.4 लाख का कीमती सामान चोरी हो गया. 5 दिसंबर की शाम को आयोजित किए गए इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कई मुख्यमंत्री, मंत्री, बॉलीवुड हस्तियां और देश भर से हजारों नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे. इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम के लिए, मुंबई पुलिस ने 4 हजार कर्मियों का एक विशाल सुरक्षा बल तैनात किया था. अतिरिक्त व्यवस्थाओं में एसआरपीएफ प्लाटून, त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), दंगा नियंत्रण इकाइयां, डेल्टा और लड़ाकू दल और बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) शामिल थे. इन सख्त पाबंदियों के बावजूद, चोरों ने कई लोगों को चूना लगा दिया.

पुलिस के मुताबिक कार्यक्रम समाप्त होते समय लोग आजाद मैदान के गेट नंबर 2 से बाहर निकले. इस दौरान चोरों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए सोने की चेन और पर्स चुरा लिए. सामान गायब होने का एहसास होने पर कई पीड़ित शिकायत दर्ज कराने के लिए आजाद मैदान पुलिस स्टेशन पहुंचे. पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है.