महाराष्ट्र : ठाणे रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करना पड़ा भारी, सेंट्रल रेलवे ने वसूला लाखो जुर्माना

राष्ट्रीय

सेंट्रल रेलवे ने महाराष्ट्र के ठाणे रेलवे स्टेशन पर एक ही दिन में बिना टिकट और अनधिकृत यात्रियों से 8.6 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूला। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सेंट्रल रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन के 120 टिकट-जांच कर्मचारियों, तीन वरिष्ठ अधिकारियों और 30 रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों की एक टीम ने सोमवार को ठाणे रेलवे स्टेशन पर गहन टिकट जांच की।

सेंट्रल रेलवे द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बिना टिकट या अनधिकृत यात्रा के कम से कम 3,092 मामले सामने आए और एक ही दिन में 8.6 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया।

मुंबई मंडल ने बिना टिकट और अनियमित यात्रा की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उपनगरीय, मेल एक्सप्रेस, यात्री सेवाओं और विशेष ट्रेनों में गहन टिकट जांच की।