महाराष्ट्र: निरीक्षण को पहुंचे इंजीनियर के सामने ही सड़क पर पलटा ट्रक

महाराष्ट्र में सड़क निर्माण के दौरान वहां निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों के सामने ही अचानक सड़क धंसने से एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में सड़क का निरीक्षण कर रहे इंजीनियर और कर्मचारी बाल-बाल बचे। बारिश के मौसम में एक बड़ी समस्या बदहाल सड़कें होती हैं। जगह जगह गड्ढे और कीचड़ से भरी सड़क पर सुरक्षित चलना किसी चुनौती से कम नहीं। बीड जिले के खडकी गांव में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क नवीनीकरण और पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा था। इस दौरान सड़क का निरीक्षण करने के लिए इंजीनियर अपने दस्ते के साथ वहां पहुंचे। निरीक्षण चल ही रहा था..इंजीनियर और कर्मचारी सड़क और पास की पुलिया की स्थिति का आकलन कर रहे थे कि तभी वहां से एक भारी भरकर ट्रक गुज़रा। और कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही ट्रक अचानक सड़क के साथ नीचे धंस गया। देखते ही देखते पूरा ट्रक पलट गया और मौके पर अफरातफरी मच गई। जान बचाने के लिए कुछ लोग पास के गड्‍ढे में कूद गए। शुक्र है कि इस हादसे में वहां मौजूद इंजीनियर सहित किसी को भी कोई चोट नहीं पहुंची। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और एक बार फिर सड़क निर्माण की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *