सावन में मातोश्री में सांप देखा गया. घटना 6 अगस्त यानि रविवार की है. वहीं, इसकी सूचना तत्काल वाइल्ड लाइफ एनिमल प्रोटेक्शन एंड रेस्क्यू एसोसिएशन से जुड़े लोगों को दी गई, जिसके बाद सांप का रेस्क्यू करने एक टीम पहुंची l
सांप बंगले के परिसर में देखा गया. रेस्क्यू टीम से जुड़े लोगों ने बताया कि सांप जहरीला था और उसकी लंबाई लगभग 4 फीट थी. अगर किसी पर हमला कर देता तो बड़ी समस्या हो सकती थी. हालांकि, उसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और उसका सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. सांप कोबरा प्रजाति का था l
जिस समय यह घटना हुई, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी मातोश्री में मौजूद थे. उन्हें भी उस घटना की जानकारी दी गई तो वह सांप को देखने बाहर आए. सांप मातोश्री में दोपहर 2 बजे के आसपास देखा गया था. बताया जा रहा है कि सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल ले जाया गया, जहां उसे छोड़ा गया. रेस्क्यू टीम से जुड़े लोगों ने बताया कि सांप जंगल में ही रहता है. इसलिए वहां उसे ले जाकर छोड़ दिया जाएगा l
उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित घर मातोश्री में जहरीला सांप 'किंग कोबरा' घुस गया. सांप का रेस्क्यू करके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया है. #UddhavThackeray #Mumbai #Matoshree #KingCobra #TNNCard pic.twitter.com/UCoEl7Uhwj
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) August 7, 2023