आंध्र प्रदेश के तिरूपति मंदिर में लड्डू विवाद के बीच बड़ा महा शांति हवन किया गया। यह हवन 4 घंटे तक चला। मंदिर के अपवित्रीकरण को सुधारने के लिए पंचगव्य प्रोक्षण (शुद्धिकरण) सुबह 6 बजे से 10 बजे तक श्रीवारी मंदिर की बंगारू बावी यज्ञशाला में हुआ। इसमें मंदिर के मुख्य पुजारियों के साथ तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के सदस्य भी शामिल हुए। इसके लिए मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई थी। हवन के दौरान 20 पुजारी और 3 अगाम सलाहकार शामिल रहे। इस दौरान लड्डू और अन्नप्रसादम रसोई की पंचगव्य शुद्धि भी की गई और पूरे परिसर को पवित्र किया गया। TTD के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने कहा कि महा शांति हवन से बुरे प्रभाव तो दूर होंगे साथ में प्रसादम (लड्डू) की पवित्रता बहाल होगी और श्रीवारी के भक्तों का कल्याण होगा। इस बीच श्रीललिता पीठम, वशिष्ठाश्रम, श्रीनिवास मंगापुरम में विश्व हिंदू परिषद (VHP) बैठक कर रही है।
तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू विवाद सामने आने के बाद अब मंदिर के शुद्धिकरण के लिए आज महा शांति होम किया जा रहा है. इस होम का आयोजन श्रीवारी (श्री वेंकटेश्वर) मंदिर में बंगारू बावी (स्वर्ण कुआं) यज्ञशाला (अनुष्ठान स्थल) में हो रहा है. pic.twitter.com/mj7UwLqlgk
— CA 𝒜𝓋𝒾𝓀 𝒩𝒶𝓃𝒹𝒾 .. (@AvikMysterious) September 23, 2024