महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में महास्नान जारी, आज 81 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

राष्ट्रीय

महाकुंभ के आखिरी दिन प्रयागराज में पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं आज दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर मेला प्रशासन ने सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर रखी हैं. पिछले 44 दिनों में मेला में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की मौजूदगी ने सरकार की व्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव डाला है. हालांकि विपक्ष ने संगम के जल से लेकर व्यवस्थाओं तक कई सवाल उठाए हैं, लेकिन अब तक इन चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया गया है महाशिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ मेले के आखिरी स्नान के लिए बुधवार को प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर लाखों श्रद्धालु इकट्ठा हुए. छह हफ्ते तक चलने वाला यह धार्मिक समागम आज खत्म होने जा रहा है. आखिरी दिन संगम में कुल 81.09 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. वहीं, महाकुंभ में अब तक 64.77 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं.

महाकुंभ मेले में हजारों-लाखों की तादाद में संगम तट पर अमृत स्नान करते हुए श्रद्धालुओं पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुष्प वर्षा की गई. यह पुष्प वर्षा हेलीकॉप्टर के द्वारा की गई, जिससे श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशी और आनंद की झलक दिखाई दी. इस पुष्प वर्षा के साथ ही कुंभ मेले की भव्यता और भक्तिमय माहौल और भी बढ़ गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित कंट्रोल रूम से महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के लिए बड़ी तादाद में तीर्थयात्री के प्रयागराज पहुंच रहे हैं. आज छह हफ्ते तक चलने वाले महाकुंभ का आखिर दिन है. महाकुंभ प्रत्येक 12 वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है और माना जाता है कि इससे मोक्ष मिलता है.