छत्तीसगढ़ का ‘महाठग’ अरबपति शिवा गिरफ्तार, रायपुर-बिलासपुर से पकड़े गए 5 और दोस्त

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ का महाठग मोस्ट वांटेड अरबपति शिवा साहू आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ के अरबपति महाठग शिवा साहू को पुलिस ने 2 करोड़ 26 लाख रुपए की ठगी के मामले में रायपुर के एक मॉल से अरेस्ट किया है। पुलिस ने शिवा के साथ उसके दोस्त सूर्यकांत साहू, रमेश साहू, दिनेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू और भागवत साहू भी पकड़ा है। FIR दर्ज होते ही सभी आरोपी पिछले 3 महीने से फरार थे। सभी आरोपियों को रायपुर और बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरे मामले का जल्द खुलासा होगा। फरारी के दौरान शिवा साहू बेंगलुरू, दिल्ली, मुंबई जैसी मेट्रोसिटी में रहा। बताया जा रहा है शिवा साहू मंगलवार को रायपुर पंहुचा था। साइबर टीम भी लगातार उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी। पुलिस को गुमराह करने वह अलग-अलग सिम बदल रहा था।

इसी बीच तेलीबांधा के पास दुकान में खरीदारी करते हुआ उसका लोकेशन मिला। इसके बाद वह मैग्नेटो मॉल चला गया, जहां से पुलिस ने उसे शाम 5.30 बजे धर दबोचा। शिवा ने इतनी शोहरत सिर्फ 1 साल में कमाई थी। शिवा छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़-सारंगढ़ जिले के रायकोना का रहने वाला है।