TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने की शादी, BJD नेता पिनाकी मिश्रा संग विदेश में रचाया ब्याह

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने जर्मनी में शादी कर ली है. उन्होंने एक निजी समारोह में बीजू जनता दल (BJD) के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी की. महुआ ने तीन मई को पिनाकी संग शादी की. पिनाकी बीजू जनता दल से चार बार सांसद रह चुके हैं. वह पहली बार 1996 में सांसद चुने गए थे. इसके बाद 2009 से 2019 तक सांसद रहे. महुआ और पिनाकी की शादी की वायरल तस्वीर में दोनों को एक-दूसरे का हाथ पकड़े देखा जा सकता है. इस दौरान महुआ ने गोल्ड और हल्के पिंक रंग की साड़ी पहनी है. हालांकि, शादी को लेकर अभी दोनों की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है. 12 अक्टूबर 1974 को असम में जन्मी महुआ ने इन्वेस्टमेंट बैंकर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. वह 2010 में ममता बनर्जी की टीएमसी में शामिल हो गई थीं. मोइत्रा ने 2019 में पहली बार 2019 में सांसद चुनी गई थीं. इसके बाद 2024 में भी वह सांसद चुनी गईं. टीएमसी की तेज-तर्रार और अपने दमदार भाषणों के लिए लोकप्रिय महुआ बंगाल के कृष्णानगर से दो बार की सांसद हैं.

महुआ मोइत्रा के पति पिनाकी मिश्रा बीजेडी के कद्दावर नेता हैं. उनका जन्म 1959 में हुआ था. वह पहली बार 1996 में सांसद चुने गए थे. उन्होंने तत्कालीन केंद्रीय मंत्री ब्रज किशोर त्रिपाठी को हराया था.पिनाकी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं. उनका लगभग तीन दशकों का लंबा राजनीतिक और लीगल करियर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *