रील बनाने के चक्कर में कई बार लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि शायद ही कोई ऐसी घटनाओं से सबक ले रहा है। एक लड़की कार चलाते हुए रील बनवा रही थी लेकिन इस दौरान हुई एक गलती से कार खाई में जा गिरी और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के दौलताबाद इलाके के सुलीभंजन स्थित दत्त मंदिर के पास का बताया जा रहा है। लड़की अपने दोस्त के साथ घूमने निकली थी और कार चलाने का वीडियो बनवा रही थी। लड़की रिवर्स गियर में कार चला रही है लेकिन इसके बाद कार कंट्रोल से बाहर हो गई और दर्दनाक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि लड़की रिवर्स गियर में कार चला रही थी लेकिन जब कार रोकने की बारी आई तो उसका पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पड़ गया और कार तेजी से पीछे की ओर गई, जहां खाई थी। लड़की कार समेत खाई में गिर गई। 23 साल की लड़की का श्वेता दीपक सुरवसे था, जो अपने दोस्त शिवराज मुले के साथ घूमने गई थी। हाल ही में उसने कार चलाना सीखा था। वह कार चलाते हुए का वीडियो रिकॉर्ड करना चाहती थी। वह कार चला रही थी और उसका दोस्त वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। तभी उसका पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पड़ा। श्वेता का दोस्त बचाने के लिए दौड़ा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और कार खाई में जा गिरी। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में श्वेता की मौत हो गई।
कार कबाड़ में बदल चुकी थी। श्वेता की बॉडी को रिकवर किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गय।