बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल की मौत हो गई है अनिल ने बुधवार को छत से कूदकर आत्महत्या की है. घटना सुबह 9 बजे की है. घटना के बाद मलाइका का परिवार और उनके जानने वाले सदमे में हैं. सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस एक्ट्रेस के घर पहुंच गई है और जानकारी जुटा रही है. मलाइका और उनके परिवार के लिए ये बेहद दुखद और मुश्किल भरा वक्त है पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या से पहले अनिल ने आज सुबह अपनी दोनों बेटी मलाइका और अमृता से बात की थी. बातचीत के दौरान अनिल ने कहा था “I’m sick and tired”. जिस वक्त अनिल ने सुसाइड किया, मलाइका की मां घर पर थीं. अनिल ने दोनों बेटियों से बीमारी से परेशान होने की बात कही. सिगरेट पीने के नाम पर अनिल बालकनी में गए और खुदकुशी की. मलाइका अरोड़ा की मां जॉयस भी आयेशा मैनर बिल्डिंग के उसी फ्लोर पर रहती हैं, जिसपर अनिल रहते थे. 11 सितंबर की सुबह अनिल उन्हें हैलो बोलने नहीं आए थे. ये दोनों का रोज का रूटीन था. इसी के चलते उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है. बाद में उनके परिवार को अनिल के खुदकुशी करने के बारे में पता चला. साथ ही माना जा रहा है कि अनिल की बात इस घटना से पहले अपनी छोटी बेटी अमृता अरोड़ा से हुई थी. लेकिन परिवार की तरफ से इसे लेकर को कन्फर्मेशन नहीं आई है. अनिल का परिवार गहरे सदमे में है उन्होंने पुलिस से बातचीत कर अपने बयान दर्ज करवाए हैं. मामले की जांच में उन्होंने पुलिस की मदद करने का वादा किया है. अनिल के रूटीन और अन्य बातों को लेकर दोनों पुलिस के अगले कुछ दिन और बात करेंगी. मुंबई पुलिस के अफसर ने मामले को लेकर अपडेट दी है. उन्होंने कहा, ‘अनिल की बॉडी मिली थी. वो छठी मंजिल पर रहते थे.
