छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले मे मलेरिया घातक रूप ले रहा है। तीन दिनों मे 3 बच्चों की मौत हो गई है। आवासीय विद्यालयों में इस ज्यादा प्रभाव दिखाई दे रहा है। इन मौतों के बाद प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को सभी आवासीय विद्यालयों में सभी बच्चों का मलेरिया टेस्ट करने का निर्देश दिया है। इसके बाद अब तक जिले में 187 बच्चे मलेरिया पॉजिटिव पाए गए है। जिसमें कुछ का अस्पताल में तो कुछ का आश्रम और हॉस्टल में इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक चेरपाल पोटाकेबिन में 57 बच्चे, गंगालूर पोटाकेबिन में 22 बच्चे, बालक आश्रम पोगला में 17 बच्चे , बालक आश्रम तामोड़ी में 25 बच्चे, कन्या आश्रम गंगालूर में 4 बच्चे और अन्य आश्रम शालाओं में मलेरिया पॉजिटिव हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांगलूर में 22 बच्चों का इलाज चल रहा है वही बाकी बच्चों को आश्रम में रख कर इलाज किया जा रहा है। बीएमओ-विकास गवेल ने बताया कि अभी तक 24 आश्रमों की मेडिकल जांच की गई है। जिसमें अब तक 187 बच्चे मलेरिया पॉजीटिव पाए गए हैं। 22 बच्चों का गंगालूर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और वहीं बाकी बच्चों को आश्रमों में रखकर इलाज कर रहे हैं।
