कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात में चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दे दिया है. एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सारे देश इस चुनाव की तरफ देख रहे हैं कि गुजरात के लोग सही फैसला लेंगे या नही..अगर गुजरात बीजेपी में खुद से जितने का विश्वास होता तो आज पीएम मोदी और अमित शाह दिल्ली में सरकार का काम छोड़ गुजरात की गलियों में नही फिर रहे होते. बीजेपी पर अटैक करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि बीजेपी नगरपालिका तक के चुनाव में कहती है मोदी को वोट दो…क्या मोदी यहां काम करने आएंगे. खरगे ने कहा कि पीएम हर वक्त अपनी ही बात करते हैं..आप किसी को मत देखो मोदी को देख कर वोट दो..तुम्हारी सुरत कितनी बार देखना..कॉरपोरेशन में भी तुम्हारी सूरत देखना, MLA के इलेक्शन में भी तुम्हारी सुरत देखना, MP इलेक्शन में भी तुम्हारी सुरत देखना..हर जगह..आपके रावण के जैसे 100 मुख हैं क्या?
Unable to take the heat of Gujarat election, pushed to the fringe, Congress national president Mallikarjun Kharge loses control over his words, calls Prime Minister Narendra Modi “Ravan”.
From “Maut ka Saudagar” to “Ravan”, Congress continues to insult Gujarat and it’s son… pic.twitter.com/je5lkU4HBw
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) November 29, 2022
अब बीजेपी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस एक व्यक्ति का विरोध करते करते सांविधानिक पदों का विरोध करने पर उतर आई है. मल्लिकार्जुन खरगे का पीएम के बारे में वक्तव्य संयोग नही वोट बैंक प्रयोग और उद्योग है.