I.N.D.I.A की वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चेयरपर्सन बनाया गया है। अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है। वहीं संयोजक की नियुक्ति न करने पर सहमति बनी है।
मीटिंग खत्म करने के बाद पुणे में शरद पवार ने कहा- इंडिया ब्लॉक के सदस्यों के बीच संयोजक की नियुक्ति को लेकर कोई विवाद नहीं है। मीटिंग में नीतीश कुमार का नाम संयोजक के लिए सुझाया गया था। बाद में सहमति बनी कि, पार्टी प्रमुखों की एक टीम बनाई जानी चाहिए। संयोजक नियुक्त करने की जरूरत नहीं है।
नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन बिहार के CM ने मना कर दिया। इसकी पुष्टि बिहार के मंत्री संजय झा ने भी की। करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा हुई।
लोकसभा चुनाव को लेकर पवार ने कहा- गठबंधन को वोट मांगने के लिए किसी एक चेहरे को पेश करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि नेता कोई भी हो सकता है। यह इलेक्शन रिजल्ट घोषित होने के बाद चुना जाएगा।
I.N.D.I.A का संयोजक बनने से नीतीश कुमार का इनकार, मल्लिकार्जुन खड़गे को चेयरपर्सन बनाया गया, वर्चुअल बैठक में 9 पार्टियां जुड़ीं, ममता-उद्धव नहीं आए@NitishKumar #INDIAAlliance #NitishKumar #Bihar #BalbirPunjExposesNehru #HappyLohri #Warning2 pic.twitter.com/iIgDSE7Umv
— TV27News (@TV27_News) January 13, 2024