फुकरे फेम ऋचा चड्ढा इन दिनों गलवान पर अपने एक ट्वीट को लेकर लोगों के गुस्से का शिकार हो रही हैं. जहां, नेताओं से लेकर मशहूर हस्तियों और सोशल मीडिया यूजर्स उनके कमेंट की जमकर आलोचना कर रहे हैं, वहीं ब्यूटी ब्रांड मामा अर्थ ने ऋचा चड्ढा का समर्थन किया है. मामा अर्थ अपने एक ट्वीट में लिखा है कि कंपनी हमारे जांबाजों का मजाक उड़ाने वालों का समर्थन नहीं करती है. लेकिन ‘गलवान सेज हाय’ शब्द निर्णायक नहीं है. फिर क्या था. लोगों ने इस बात को लपक लिया और ट्विटर पर #BoycottMamaEarth ट्रेंड कराना शुरू कर दिया. वहीं, मामले पर तूल पकड़ता देख मामा अर्थ ने अपना वो ट्वीट डिलीट कर दिया है.
फुकरे फेम ऋचा चड्ढा इन दिनों गलवान पर अपने एक ट्वीट को लेकर लोगों के गुस्से का शिकार हो रही हैं. जहां, नेताओं से लेकर मशहूर हस्तियों और सोशल मीडिया यूजर्स उनके कमेंट की जमकर आलोचना कर रहे हैं, वहीं ब्यूटी ब्रांड मामा अर्थ ने ऋचा चड्ढा का समर्थन किया है. मामा अर्थ अपने एक ट्वीट में लिखा है कि कंपनी हमारे जांबाजों का मजाक उड़ाने वालों का समर्थन नहीं करती है. लेकिन ‘गलवान सेज हाय’ शब्द निर्णायक नहीं है. फिर क्या था. लोगों ने इस बात को लपक लिया और ट्विटर पर #BoycottMamaEarth ट्रेंड कराना शुरू कर दिया. वहीं, मामले पर तूल पकड़ता देख मामा अर्थ ने अपना वो ट्वीट डिलीट कर दिया है.
मामा अर्थ के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ऋचा का बचाव करने के लिए ब्रांड की जमकर आलोचन की, जिसके चलते ट्विटर पर हैशटैग #BoycottMamaEarth ट्रेंड करने लगा. एक यूजर ने लिखा है, ज्ञान बघारने की बजाए ये लोग साबुन-क्रीम बेचने पर ध्यान क्यों नहीं देते. एक अन्य यूजर ने रिचा को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में रखने के लिए दूसरों से भी ब्रांड का बहिष्कार करने की अपील की है. आइए नजर डालते हैं रिएक्शन्स पर.