मुंबई : MAMI फिल्म फेस्टिवल (MAMI Film Festival) का आगाज हो चुका है. इसमें हिंदी से लेकर मलयालम तक कई भाषाओं की फिल्में देखने को मिलेंगी. इसमें 25 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 के बीच 70 देशों की 250 से अधिक फिल्में दिखाई जाएंगी. हंसल मेहता (Hansal Mehta) की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ से लेकर इसाबेल हर्गेउरा की एनिमेटेड ‘सुल्ताना ड्रीम’ भी इसमें देखने को मिलेगी. इसके अलावा कुछ और चर्चित फिल्में भी नजर आएंगी.