मुंबई ब्लास्ट में दाऊद को ‘निर्दाष’ बताने वालीं ममता कुलकर्णी का यू-टर्न, दी सफाई- ‘मैं विक्की गोस्वामी…’
एक्ट्रेस से साध्वी और फिर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी यानी यमई ममता नंद गिरी अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. मुंबई ब्लास्ट्स का मुख्य आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर उन्होंने शॉकिंग बयान दिया. उन्होंने दाऊद को क्लीनचिट देते हुए कहा कि वो न तो आतंकवादी है और न ही मुंबई बम ब्लास्ट में शामिल है. ममता कुलकर्णी के इस बयान के बाद हल्ला मचा तो अब उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी है.
मुंबई ब्लास्ट में दाऊद इब्राहिम को ‘निर्दाष’ बताने वालीं ममता कुलकर्णी ने यूटर्न लिया है. विवादों में घिरते ही उन्होंने तुरंत बयान पर सफाई दी और अपने कथित ‘पति’ विक्की गोस्वामी का नाम ले बैठीं.
ममता कुलकर्णी ने गोरखपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं था, उन्होंने बम ब्लास्ट नहीं किया. वो टेररिस्ट नहीं हैं. उन्होंने मुंबई में कभी ब्लास्ट नहीं किया. हालांकि, ममता ने ये भी साफ किया कि वह दाऊद से कभी नहीं मिलीं. इस बयान पर वह घिरी तो उन्होंने सफाई दी. उन्होंने सफाई में कहा कि मानें दाऊद इब्राहिम के लिए नहीं बल्कि विक्की गोस्वामी के लिए ये सब कहा था. रिपोर्टर ने सवाल दाऊद इब्राहिम से संबंधों को लेकर पूछा था. इस पर मैंने बोला था कि दाऊद से मैं कभी नहीं मिली हूं. मैं जिसके संपर्क में थी, वह देश विरोधी नहीं है. उसने कोई बम ब्लास्ट नहीं कराया है. वह आतंकी नहीं है. ममता कुलकर्णी के मुताबिक, सवाल दाऊद इब्राहिम पर हो रहा था और मैंने उससे जोड़कर बोला था. कुछ लोग पूरी बात को समझे बिना मेरे इस बयान को दाऊद इब्राहिम से जोड़ रहे हैं, जबकि मैंने यह कहा था कि दाऊद इब्राहिम से मैं कभी नहीं मिली और न इसके संपर्क में रही. उसकी और दाऊद की कोई तुलना नहीं हो सकती. यह बात मैंने विक्की गोस्वामी के लिए कही थी. विक्की गोस्वामी न आतंकी है, न देश विरोधी और न ही उसने कोई ब्लास्ट कराया है.
1990 के अंत में अचानक गायब हो गईं. 2016 में केन्या में ड्रग्स तस्करी के एक केस में उनका नाम आया, जब उनके कथित पति विक्रम गोस्वामी (विक्की) को गिरफ्तार किया गया. उस वक्त दाऊद का नाम भी जोड़ा गया, क्योंकि विक्की पर छोटा राजन और दाऊद गैंग के बीच रंजिश के आरोप थे. ममता ने हमेशा इन आरोपों से इंकार किया. 2025 के कुंभ मेले से पहले वह भारत लौटी
