लड़की बनकर फेसबुक पर की चैटिंग.. लड़के से 25 लाख रुपये ठगे.. जाने पूरा मामला

जांजगीर चांपा : एक लडके ने फेसबुक पर लड़की बनकर चैटिंग की और फिर 25 लाख रुपये की ठगी की. मामला जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र का है. ठगी करने वाले आरोपी की पहचान बलौदा बाजार के भाठापारा के रहने वाले करन साहू के रूप में हुई है. उसने लड़की बनकर अकलतरा क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित दीपक से फेसबुक और व्हाट्सएप से चैटिंग की और फिर उससे दोस्ती करके उससे 25 लाख रुपये की ठगी की.
मामले में पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित ने शिकायत में बताया, कि फेसबुक में उसकी मुलाकत एक लड़की पूजा साहू से हुई जो एक लड़का था. उसने पीड़ित को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा और फिर दोनों ने बातचीत करना शुरू किया. फेसबुक से दोस्ती बढ़ने के बाद वो व्हाट्सएप से चेटिंग करने लगे.
लगातार चैटिंग होते रहा और उसी दौरान आरोपी ने उसे फसाकर पैसा लेना शुरू किया. वो लगातार कोई न कोई बहाना बनाकर पैसे लेता था. फोन पे से लगभग 25 लाख रूपये की ठगी की. सारे पैसे खत्म हो गए इसके बावजूद वो पैसा मांगते रहा. उससे शक हुआ तो उसने आरोपी के खाता नंबर, फोन नंबर अन्य सभी डाक्यूमेंट्स चेक किया तो पता चला वो लड़की नहीं लड़का है. जिसके बाद उसने थाने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस केस दर्ज जांच ने जुट गयी.
पुलिस ने जांच की तो पता चला, आरोपी करन साहू (29 वर्ष) बलौदा बाजार के भाठापारा के रहने वाला है. वो जुआ खेलने का आदि था. उसने जुआ के लिए घर के सामन बेच दिए जिस वजह से उसे घर से निकाल दिया गया था. कई लोगों को फंसाने का प्रयास किया परन्तु सफलता नहीं मिला दीपक को फ्रैंड रिक्वेश भेजा. और उसकी जाल में फंस गया. फिर 25 लाख रुपए की ठगी कर ली.