‘इसी ने मुझे काटा है, जल्दी इलाज कीजिए…’ सांप लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स..Video

उदयपुर के खांजीपीर इलाके में, जहां एक शख्स ने अपनी जान बचाने के लिए ऐसी सूझबूझ दिखाई कि हर कोई दंग रह गया। घटना कुछ ऐसी है कि सोमवार शाम को खांजीपीर क्षेत्र में रहने वाला शख्स खेतों की ओर जा रहा था, जब अचानक उसे एक सांप ने काट लिया। ज्यादातर लोग ऐसी स्थिति में घबरा जाते हैं या तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ जाते हैं, लेकिन इस शख्स ने कुछ ऐसा किया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सांप काटने के तुरंत बाद उसने हिम्मत दिखाई और उस सांप को पकड़कर बड़ी सावधानी से एक थैली में बंद कर दिया। फिर बिना समय गंवाए, वो सीधे जिला अस्पताल पहुंचा। जैसे ही डॉक्टरों के सामने पहुंचा, उसने थैली आगे बढ़ाते हुए कहा – डॉक्टर साहब, इसी ने मुझे काटा है, जल्दी इलाज कीजिए…। डॉक्टर भी शुरुआत में थोड़े चौंक गए, लेकिन युवक की समझदारी से सहज हो गए।
डॉक्टरों ने तुरंत एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया और उसकी हालत को स्थिर किया। मेडिकल टीम ने बताया कि अगर युवक समय पर नहीं पहुंचता या सांप को साथ न लाता, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। सांप काटने का इलाज करते समय विषैले/गैर-विषैले सांप की पहचान बहुत जरूरी होती है, और इस शख्स ने वही किया। उदयपुर के खांजीपीर इलाके में एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया, लेकिन घबराने की बजाय वह सांप को थैली में बंद करके सीधा अस्पताल पहुंचा और डॉक्टरों से बोला – “इसी ने मुझे काटा है, जल्दी इलाज कीजिए”। डॉक्टरों ने तुरंत एंटी वेनम देकर उसका इलाज शुरू किया, जिससे समय पर पहुंचने के कारण उसकी जान बच गई।
“इसी ने मुझे काटा है, जल्दी इलाज कीजिए…
“उदयपुर के खांजीपीर इलाके में एक शख्स को सांप ने काट लिया। लेकिन डरने की बजाय वो बहादुरी दिखाते हुए सांप को थैली में डालकर सीधे अस्पताल पहुंचा और डॉक्टरों से बोला — “इसी ने काटा है, जल्दी इलाज कीजिए।
“डॉक्टरों ने फौरन एंटी वेनम देकर… pic.twitter.com/XrQXNsxGUA
— Prabhakar Kumar (@prabhakarjourno) July 15, 2025
इंटरनेट पर छाया तो लोगों ने शख्स की तारीफ की। कुछ ने कहा – ना तंत्र-मंत्र, ना बाबाओं के चक्कर… सीधा विज्ञान की ओर! दूसरे ने कमेंट किया- अगर हर कोई ऐसी समझदारी दिखाए, तो हजारों जीवन बच सकते हैं। इसी तरह एक ने लिखा – भाई तू तो रियल हीरो निकला!
इलाज के बाद शख्स ने बताया कि वह सांपों और जंगलों के बारे में थोड़ा-बहुत जानता है, इसलिए वह घबराया नहीं। बाद में सांप को वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया ताकि उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके। यह घटना हमें यह सिखाती है कि जान का इलाज डर और अफवाहों से नहीं, बल्कि समझदारी और विज्ञान से होता है। सांप काटने की स्थिति में घबराने की बजाय, तुरंत नजदीकी अस्पताल जाएं और डॉक्टर से संपर्क करें।