शख्स ने ट्रैफिक चालान से बचने के लिए हेलमेट की जगह पहनी कढ़ाही…Video

बेंगलुरु : सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है जिसे देखकर लोग हंस भी रहे हैं और सोच भी रहे हैं कि हमारी समझदारी आखिर जा कहां रही है। इस वीडियो में एक शख्स बाइक पर पीछे बैठा हुआ है और उसके सिर पर असली हेलमेट नहीं, बल्कि एक बड़ी कढ़ाही रखी हुई है। वही जो रसोई में सब्जी या फ्राइंग के काम आती है।
लोगों ने इस ‘जुगाड़ू हेलमेट’ वाले शख्स को खूब ट्रोल भी किया और कुछ ने मजे लेते हुए कहा, “भाई, चालान से बचने का सस्ता तरीका मिल गया। वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, “पीक बेंगलुरु मोमेंट। एक शख्स ट्रैफिक चालान से बचने के लिए हेलमेट की जगह सिर पर फ्राइंग पैन पहनकर जा रहा था। पुलिस वाले भी मुस्कुरा दिए क्योंकि वो इतने कॉन्फिडेंस से पैन को हेलमेट की तरह पहन रहा था जैसे कोई फैशन शो हो रहा हो।”

कुछ लोगों ने इस हरकत की आलोचना की और इसमें शामिल जोखिम की ओर इशारा किया। एक यूजर ने कहा कि बहुत से लोग ‘सिर की चोट से ज्यादा अपने बालों को खराब करने या हेलमेट पर पैसा खर्च करने से डरते हैं।’ एक यूजर ने इस बात पर जोर दिया कि निर्माण हेलमेट और सड़क सुरक्षा हेलमेट अलग-अलग काम करते हैं और कहा कि ट्रैफिक में अक्सर इस भ्रम की स्थिति बनी रहती है। बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने इस क्लिप पर प्रतिक्रिया दी और इसे इलेक्ट्रॉनिक सिटी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन को भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *