इस समय हार्ट अटैक की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। कोई कार चलाते हुए दम तोड दे रहा है तो कोई डांस करते हुए हार्ट अटैक का शिकार हो जा रहा है। वाराणसी के चेतगंज थाना के पिपलानी कटरा में ऐसा ही मामला सामने आया है।
पिपलानी कटरा औघड़नाथ तकिया निवासी मनोज विश्वकर्मा (40) की शादी समारोह के समय डांस करते हुए अचानक आए हार्ट अटैक से मौत हो गई। शादी की खुशियां क्षण भर में ही मातम में बदल गई।
वाराणसी में भतीजे की शादी में एक व्यक्ति की डांस करते वक़्त अचानक मौत हो गयी.
ऐसे मामले आये दिन हो रहें हैं, सरकार न जाने कब जागेगी.https://t.co/ThCs11YGPS
— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) November 29, 2022
औघड़नाथ तकिया निवासी मनोज विश्वकर्मा (40) के परिवार में 25 नवंबर को शादी थी। दोपहर के समय परिवार में बारात निकलने की तैयारी चल रही थी। इससे पहले परछन के समय डांस के दौरान अचानक मनोज की तबीयत बिगड़ी और वह अचेत हो गए। परिजन तुरंत निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।