उत्तरप्रदेश : लखनऊ से हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक मजदूर के चेहरे पर एक शख्स बैठकर पेशाब करता दिखाई पड़ रहा है. वहीं पास में खड़ा एक व्यक्ति मना करने के बजाय यह सब देखकर मुस्कुरा रहा है. मजदूर की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामला दुबग्गा थाना क्षेत्र के छनदाई खेड़ा गांव का है. डीसीपी वेस्ट ने बताया कि खेड़ा गांव में स्थित मंडी के पीछे एक सरकारी जमीन है. यहां खेड़ा गांव के ही रहने वाले राजकुमार रावत और संजीव मौर्या दोनों पेशे से मजदूर हैं. दोनों गिट्टी तोड़ने का काम करते हैं. दोनों ने वहां गिट्टी तोड़ने के बाद शराब पिया. इसके बाद मजदूर राजकुमार रावत वहीं लेट गया. फिर संजीव उर्फ संजय मौर्या ने उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया. डीसीपी ने आगे बताया कि, इस घटना की वीडियो वायरल हुआ है, जो 30 सेकंड का है. वहीं, मामले की सूचना मजदूर राजकुमार रावत की पत्नी ने थाने पर दी. इसके बाद पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले में न्याय संगत विधिक कार्रवाई कर रही है.
