21 फीट का खूंखार अजगर पकड़ने उतरा शख्स, दोनों हाथों से मुंह दबाया और फिर जो हुआ…

एक शख्स एक बेहद बड़े अजगर को पकड़ने की कोशिश करता हुआ दिखाई देता है। अजगर इतना बड़ा और लंबा है कि एक पल के लिए कोई भी सोच ले कि बस अब तो इससे दूर ही रहना ठीक है। बार-बार करीब जाने की कोशिश करता है, जबकि अजगर भी हर बार अपना बचाव करते हुए हमला करने की पूरी कोशिश करता है। दोनों के बीच जैसे एक तरह की खतरनाक जंग चल रही हो। देखने वालों को साफ दिखाई देता है कि यह कोई आसान काम नहीं है। अजगर बार-बार मुंह खोलकर उस पर हमला करने की कोशिश करता है और आदमी हर बार उससे बस बाल-बाल बच जाता है। इसके बावजूद वह शख्स पीछे नहीं हटता। वह अजगर के आसपास तेजी से घूमता रहता है, मौका तलाशता है कि कब उसे पकड़ने की सही टाइमिंग मिले। वीडियो देखकर यह तो समझ में आ ही जाता है कि आदमी को इस काम की अच्छी खासी समझ है, वरना कोई नॉर्मल इंसान इतने बड़े अजगर के सामने खड़ा भी नहीं होता। कई बार तो लगता है कि अजगर बस अगले ही पल उस पर झपट पड़ेगा और मामला बिगड़ जाएगा। लेकिन उस शख्स का आत्मविश्वास और चालाकी देखने लायक है।

काफी देर तक दोनों के बीच यह खतरनाक खेल चलता रहता है। आदमी हर बार थोड़ा पीछे हटता है तो कभी आगे बढ़ता है और आखिरकार वह सही समय देखकर अजगर के पीछे पहुंच जाता है। अचानक वह तेजी से झुकता है और अजगर के मुंह को कसकर पकड़ लेता है, ताकि आगे कोई हमला न हो सके। इस पल को देखकर यकीनन किसी का भी दिल जोर से धड़क उठेगा, क्योंकि इतनी बड़ी सांप को संभालना किसी के बस की बात नहीं होती।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *