देश की राजधानी दिल्ली में सिगरेट पीने को लेकर हुई कहासुनी के बाद लड़के ने एक शख्स को 9 बार कैंची घोंप दी. पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ गांव में हुई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, नाई के दुकान के अंदर कथित तौर पर नशे में धुत एक लड़के ने 38 वर्षीय शख्स को कई बार कैंची से हमला कर घायल कर दिया. दरअसल अभय कुमार नाम का शख्स बार्बर की दुकान में बाल कटवान के लिए गया था. उसी समय दुकान के मालिक का बेटा मोहित महलावत (22) पहुंच गया. वह नशे में था और सिगरेट पी रहा था l