महिला की हिम्मत देख सब कर रहे सलाम, हथियारबंद लुटेरे से भिड़ गई मैनेजर…देंखे विडियो

राष्ट्रीय

श्रीगंगानगर: राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर के बैंक लूट की एक घटना का बीते दिन शनिवार से चर्चा में हैं। यहां जवाहर नगर थाना क्षेत्र में स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में कल देर शाम चाकू की नोंक पर एक बदमाश ने बैंक लूटने की कोशिश की, लेकिन उसके इन नापाक इरादे पर बैंक की मैनेंजर ने पानी फेर दिया। बदमाश यहां बैंक की महिला मैनेजर पूनम गुप्ता और अन्य बैंक कर्मियों ने हिम्मत और हौसले के आगे टिक नहीं पाया।

लूट को अंजाम देने आए बदमाश को बैंक की महिला मैनेजर पूनम गुप्ता और अन्य बैंक कर्मियों ने पुलिस के आने से पहले ही दबोच लिया। आरोपी बदमाश की पहचान हो गई है। श्रीगंगानगर की दावड़ा कॉलोनी का रहने वाला 29 वर्षीय लवीश उर्फ टिशू अरोड़ा कल देर शाम नकाब पहनकर चाकू की नोक पर बैंक लूट के इरादे से बैंक में घुसा था । चाकू की नोंक पर ही उसने बैंक कर्मियों को बंधक बनाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बदमाश चाकू की नोक पर बैंक कर्मियों के मोबाइल छीन रहा था। इसी दौरान बैंक की शाखा प्रबंधक पूनम गुप्ता ने ड्रायर से लोहे का कोई औजार निकाला और बदमाश से जा भिड़ी। महिला मैंनेजर की हिम्मत देख अन्य बैंक कर्मियों ने भी हौसला दिखाया। इसके बाद कुछ ही सेकेंड के भीतर बदमाश को धर दबोचा लिया।

बैंक में लूट की नाकाम कोशिश करने के CCTV विडियो सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि बदमाश अपने साथ एक बैग और बड़ा चाकू लेकर आया था। साथ ही उसने अपने चेहरे को कपड़े से पूरी तरह से ढका हुआ था। बैंक में घुसते ही उसने वहां मौजूद सभी कर्मचारियों को चाकू दिखाते हुए धमकाया और लॉबी में इकट्ठा होने को कहा।

इसी दौरान जब वह बैंक कर्मियों से मोबाइल छीन रहा था। तभी बैंक मैनेजर पूनम गुप्ता ने हिम्मत और बहादुरी का परिचय देते हुए कैंची की मदद से बदमाश का मुकाबला किया । इसी दौरान बदमाश हड़बड़ा गया और बैंक कर्मियों ने मिलकर बदमाश को धर दबोचा।

फिलहाल श्रीगंगानगर पुलिस बदमाश से पूछताछ करने में जुटी हुई है। इसके आपराधिक हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है। बदमाश खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बता रहे है।