हिमाचल प्रदेश : बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत सबसे आगे चल रही हैं. वे 30254 वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह हैं. फिलहाल शुरुआती रुझान हैं. कुछ ही घंटों में स्थिति साफ हो जाएगी. वैसे हिमाचल में सभी सीटों पर बीजेपी को शुरुआती बढ़त दिख रही है
हिमाचल
मंडी कंगना रनौत बीजेपी- 30017 मतों से आगे
कांगड़ा डॉ राजीव भारद्वाज बीजेपी- 105456 मतों से आगे
शिमला एसके कश्यप बीजेपी- 35165 मतों से आगे
हमीरपुर अनुराग सिंह ठाकुर बीजेपी- 67177 वोटों से आगे