मणिपुर : 30 साल बाद में शराब बेचना लीगल, सरकार का 600 करोड़ राजस्व बढ़ेगा

राष्ट्रीय

मणिपुर में 30 साल बाद शराब बेचना और पीना लीगल होगा। 1991 से ड्राय स्टेट मणिपुर में शराब का बैन हटने से सरकार का सालाना राजस्व 600 करोड़ रुपये बढ़ेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की कैबिनेट ने मीटिंग में ये फैसला लिया था। बुधवार (6 दिसंबर) को सरकारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि मणिपुर के सभी जिलों, ग्रेटर इंफाल और ट्यूरिस्ट लोकेशन में शराब का सेवन किया जा सकता है।