भोजपुरी सुपरस्टार और राजनेता मनोज तिवारी पिता बन गए हैं. उनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. मनोज तिवारी तीसरी बार पिता बने हैं. पिता बनने के बाद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर अस्पताल से पत्नी सुरभि संग फोटो शेयर की है. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स मनोज तिवारी को ढेरों बधाई दे रहे हैं.
मनोज तिवारी ने शेयर की गुडन्यूज
ट्वीट में मनोज तिवारी ने लिखा- बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है. आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है. उसपे आप सभी का आशीर्वाद बना रहे. सुरभि-मनोज तिवारी. इस पोस्ट में शेयर की गई फोटो में मनोज तिवारी और उनकी पत्नी के चेहर पर मुस्कान देख मालूम पड़ताा है, वे घर में नन्ही परी के आने से कितने खुश हैं.
बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है..आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है.. उसपे आप सभी का आशीर्वाद बना रहे.. सुरभि-मनोज तिवारी pic.twitter.com/JJj1H82XEr
— Manoj Tiwari (मोदी का परिवार) 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) December 12, 2022