नई दिल्ली: उत्तर-पूर्व दिल्ली से बीजेपी के प्रत्याशी मनोज तिवारी ने विपक्ष द्वारा दिल्ली में एलजी के द्वारा धीमी वोटिंग कराने की हिदायत देने के आरोप पर पलटवार किया है. मनोज तिवारी का कहना है कि विपक्ष हार की डर से पहले से ही रोना शुरू कर दिया है. उन्होंने दिल्ली की सात सीटों पर एनडीए की जीत का दावा करते हुए अबकी पार 400 पार का नारा दोहराया है बीजेपी ने मनोज तिवारी को तीसरी बार टिकट दिया है और इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार मैदान में हैं
