खेल रत्न अवॉर्ड लिस्ट में नाम न होने के विवाद पर शूटर मनु भाकर ने कल मंगलवार को चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि नामांकन दाखिल करते समय शायद मेरी ओर से कोई चूक हुई है, जिसे ठीक किया जा रहा है। भाकर ने कहा, ‘मैं अवॉर्ड के लिए उत्साहित हूं, लेकिन वह मेरा अंतिम लक्ष्य नहीं है। मैं अपने देश के लिए और अधिक पदक मेडल जीतने की कोशिश करती रहूंगी।’ खेल मंत्रालय ने यह लिस्ट अभी जारी नहीं की है। सिर्फ मीडिया में यह दावा किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने भाकर का नाम खेल रत्न के लिए नहीं भेजा था, लेकिन इस पर विवाद के बाद अब एसोसिएशन नॉमिनेशन के लिए खुद खेल मंत्रालय के पास पहुंची है। खेल मंत्रालय भी अब मनु के नॉमिनेशन की तैयारी कर रहा है।
