बेटी की हार पर मनु भाकर के माता-पिता भावुक, बोले- वो लास्ट तक…

खेल राष्ट्रीय

मनु भाकर आज (3 अगस्त) वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में खेलने उतरीं. जहां वो चौथी पोजीशन पर रहीं.वह मेडल की महाहैट्रिक नहीं जड़ पाईं. 8 सीरीज के बाद मनु और हंगरी की वेरोनिका मेजर के एक समान अंक थे. फिर शूटऑफ हुआ, जिसमें मनु को हार का सामना करना पड़ा. इस तरह वह मेडल जीतने से चूक गईं.
मनु ने इस मुकाबले के बाद फैन्स और पर‍िवार के प्रत‍ि आभार जताया. वहीं मनु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई बात को भी यादगार कहा. मैच के बाद मनु भाकर की मां डॉ सुमेधा भाकर ने कहा क‍ि मनु मेडल से जरूर चूक गईं, लेक‍िन उन्हें अपनी बेटी पर बेहद गर्व है, मैं उसका पलकें बिछाकर इंतजार कर रही हूं. मनु की मां ने कहा कि वह लास्ट तक लड़ती रही. उन्होंने यह भी कहा कि उसको अपने हाथ का आलू का पराठा ख‍िलाऊंगी, और उसके ल‍िए सीक्रेट सेल‍िब्रेशन की तैयारी की है. वहीं मनु के प‍िता रामकृष्ण भाकर ने कहा क‍ि खेल में हार जीत तो लगी रहती है, उसने शानदार प्रदर्शन क‍िया. मनु ओलंप‍िक के तीन मेडल इवेंट के फाइनल में खेलने उतरी, इन 3 इवेंट में से दो में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता.