दुर्ग जिले में जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने का ट्रेंड बदल गया है। अब लोग फोन या सामने आकर धमकी देने की जगह लेटर भेजकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हाल ही में दुर्ग के रहने वाले भाजपा नेता और पार्षद अरुण सिंह और भिलाई निवासी ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह उर्फ छोटू को किसी ने पत्र लिखकर जान से मारने की धमकी दिया है। अरुण सिंह का कहना है कि यह किसी शरारती तत्व का काम है। उसने कई अन्य लोगों को भी लेटर लिखा है।
दुर्ग निगम वार्ड 21 के पार्षद व भाजपा नेता अरुण सिंह का कहना है कि उनके पास इस तरह की धमकी वाले कई पत्र आ चुके हैं। वो इसे हल्के में ले रहे थे। भास्कर में जब उन्होंने पढ़ा कि ऐसा ही एक पत्र ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंह को भी गया है तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया है।
अरुण का कहना है कि उनके पास 15 दिन पहले धमकी भरा पत्र आया था। वो भी अपना पत्र लेकर पुलिस के पास लिखित शिकायत करेंगे। इस तरह के पत्र केवल एक व्यक्ति को नहीं बल्कि दुर्ग भिलाई शहर के कई लोगों को भेजे जा रहे हैं। इस तरह का कार्य करके शहर को दहशत में डालने का कार्य किया जा रहा है। इसलिए पुलिस को इस पर गंभीरता से ध्यान देना होगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी।
अरुण का कहना है कि उनके पास 15 दिन पहले धमकी भरा पत्र आया था। वो भी अपना पत्र लेकर पुलिस के पास लिखित शिकायत करेंगे। इस तरह के पत्र केवल एक व्यक्ति को नहीं बल्कि दुर्ग भिलाई शहर के कई लोगों को भेजे जा रहे हैं। इस तरह का कार्य करके शहर को दहशत में डालने का कार्य किया जा रहा है। इसलिए पुलिस को इस पर गंभीरता से ध्यान देना होगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी।
ट्रांसपोर्टर को ये दी गई थी धमकी
ट्रांसपोर्टर छोटू को धमकी भरे लेटर में लिखा गया था कि “छोटू क्यों इतना दुश्मनी पाल रहा है, पूरे शहर से दुर्ग से रायपुर तक पूरे छत्तीसगढ़ तक तेरे पीछे आदमी लोग मारने के लिए बाहर से आ गये हैं। इतना पैसा क्या करेगा।
ट्रांसपोर्टर को धमकी भरा पत्र लिखने वालों की हुई पहचान
इस बारे में दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव का कहना है कि धमकी भरा पत्र भेजने की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पत्र भेजने वालों की पहचान हो गई है। जल्द ही उनके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी और को भी ऐसी धमकी मिली है तो वो इसकी शिकायत दर्ज कराएं पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।