नक्‍सलियों ने दूरसंचार कार्य में लगे वाहन में लगाई आग

क्षेत्रीय

सुकमा : छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर नक्‍सली घटना को अंजाम दिया है। खबरों के अनुसार कोंटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंडा के पास नक्‍सलियों ने दूरसंचार कार्य में लगे वाहन में आग लगा दी है। बताया जा रहा है कि वाहन में आगजनी से पहले नक्‍सलियों ने दूरसंचार कार्य में लगे मजदूरों की पिटाई भी की। हालांकि इस घटना की अभी कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यह नक्‍सली वारदात कोंटा थाना क्षेत्र अंतर्गत का बताया जा रहा है।