कभी खुशी कभी गम’ का हर एक किरदार लोगों के दिलों में बसा हुआ है। एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं मालविका राज जिन्होंने करण जौहर की इस पारिवारिक ड्रामा में छोटी पू की भूमिका निभाई थी। मालविका सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। एक्ट्रेस ने अब अपने लॉन्गटर्म रिलेशनशिप को शादी के बंधन में बदल लिया है। उन्होंने बिजनेसमैन प्रणव बग्गा से शादी कर ली है। इस जोड़े की शादी द वेस्टिन गोवा में हुई।
इस खास दिन के लिए मालविका ने गोल्डन कढ़ाई वाला लहंगा पहना था। उन्होंने अपने लुक को भारी सोने की ज्वैलरी से कंप्लीट किया। वहीं प्रणव ने दूल्हा लुक पूरा करने के लिए कढ़ाईदार शेरवानी में ऑरेंज और गोल्डन लुक को कैरी किया। दोनों की ये जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है।
फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में छोटी करीना कपूर का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. देखिए उनकी तस्वीरें#KabhiKhushiKabhiGam #MalvikaRaaj #samaydigital pic.twitter.com/kr2XXDIIJP
— Sahara Samay Live (@SaharaSamayNews) December 1, 2023