राजस्थान के धौलपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादीशुदा प्रेमिका अपने प्रेमी को पाने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गई और प्रेमी से शादी करने की जिद करने लगी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह उसे नीचे उतारा. प्रेमिका करीब साढ़े तीन घंटे तक टावर पर चढ़ी रही.
बताया जा रहा है कि प्रेमिका शादीशुदा है और उसका ढाई साल का एक बच्चा भी है. वह अपने ससुराल नहीं जाना चाहती है और प्रेमी के साथ रहना चाहती है. इस बात पर उसका अपने परिजनों से झगड़ा भी हुआ. मोबाइल टावर पर चढ़कर युवती ने आत्महत्या की धमकी भी दी. देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई और प्रेम प्रसंग का यह मामला लोगों के लिए तमाशा बन गया.
घटना की सूचना मिलते ही सीओ महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और युवती को समझाने का प्रयास किया पर वो नहीं मानी. पुलिस को जब पता चला कि युवती प्रेम प्रसंग के चलते टावर पर चढ़ी है तो उसके प्रेमी को मौके पर बुलाया गया. इसके बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को समझाकर किसी तरह से नीचे उतारा.
मोबाइल टावर पर साढ़े तीन घंटे चढ़ी रही प्रेमिका
बता दें, बाड़ी उपखंड के सदर थाना इलाके के उमरेह गांव की रहने वाली 27 वर्षीय पूजा का गांव के ही आकाश नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है. उसकी शादी करीब पांच साल पहले बदरिका गांव में राहुल नाम के युवक से हो चुकी है और उसका ढाई साल का एक बच्चा भी है. लेकिन पूजा लंबे समय से अपने मायके में ही रह रही है और ससुराल जाने को तैयार नहीं है.
पुलिस युवती से कर रही पूछताछ
इस मामले पर सीओ महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के साथ गांव उमरेह पहुंचे. जहां ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी लेकर युवती को उतारने का प्रयास किया और किसी भी अनहोनी की आशंका को लेकर जाल भी मंगाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि युवती का किसी से प्रेम प्रसंग है तो परिजनों से बातचीत कर उस लड़के को बुलाया. उसने भी महिला से नीचे आने का आग्रह किया तब जाकर मामला सुलझा. अभी पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है.