58 साल की उम्र में की दोबारा शादी, 20वीं सालगिरह पर रोनित ने पत्नी के साथ फिर लिए सात फेरे

मनोरंजन

रोनित रॉय ने अपनी वाइफ नीलम से दोबारा शादी कर ली है। एक्टर ने अपनी 20वीं सालगिरह के अवसर पर एक बार फिर पत्नी नीलम के साथ बंगाली रीति रिवाज से शादी रचाई। कपल ने गोवा के मंदिर में ये रस्में निभाईं। इस खास मौके पर दोनों का 16 साल का बेटा अगस्त्य भी मौजूद था।

रोनित रॉय और नीलम ने साल 2003 में शादी की थी। ऐसे में 20 साल पूरे होने की खुशी में एक बार फिर दोनों ने वो पल जिया और सात फेरे लिए। रोनित रॉय ने कहा- हालांकि पहले मैंने सोचा था कि सिल्वर जुबली पर नीलम से दोबारा शादी करूंगा, लेकिन नीलम अभी करना चाहती थी।

मेरी बेटी जो फिलहाल विदेश में पढ़ती है, वो भी आई हुई है। दरअसल मेरा बेटा अगस्त्य भी आगे की पढ़ाई के लिए बाहर जाएगा। मेरी मां, जिनको ट्रैवल करने का शौक है, वो भी अभी यही हैं। मुझे ऐसा लगता है ये सब दोबारा होना लिखा ही था। इसलिए सारी चीजें खुद-ब-खुद होती गईं। हां मुझे बहुत खुशी है कि सब इतनी खूबसूरती से हो गया।