संसद में लौटा मास्क, स्पीकर ने की ये अपील

राष्ट्रीय

चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत भी अलर्ट मोड पर आ गया है. संसद में भी गुरुवार को मास्क अनिवार्य कर दिया गया.यहां लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मास्क पहने नजर आए. सदन में एंट्री से पहले सांसदों को मास्क दिए गए. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों से सत्र की कार्यवाही के दौरान मास्क पहनने की अपील की.

कोरोना को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से अपील की कि वे सतर्कता और सावधनी बरतें. उन्होंने कहा कि पिछले अनुभवों को देखते हुए हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. ओम बिरला ने कहा कि सभी सांसद मास्क का इस्तेमाल करें. अपने क्षेत्र में जनजागरण के लिए भी प्रयास करें. उन्होंमने कहा कि सामूहिक प्रयासों से कोरोना को हराएंगे.

पीएम मोदी ने बुलाई बैठक

उधर, पीएम मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है. इससे पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की समीक्षा बैठक की थी. बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना के केस

चीन में कोरोना से तबाही जारी है. यहां न सिर्फ मामले बढ़ रहे हैं, बल्कि मौतें भी हो रहीं हैं. हालत ये है कि अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए जगह ही नहीं बची है. चीन के अलावा अमेरिका, जापान समेत दुनिया के तमाम देशों में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं.

कोरोना के आंकड़ों पर नजर रखने वाली संस्था worldometer के मुताबिक, दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 5.37 लाख केस सामने आए हैं. वहीं 1396 लोगों की मौत महामारी से हुई है. 24 घंटे में जापान में सबसे ज्यादा मिले हैं. यहां कोरोना के 2.06 लाख केस मिले हैं. वहीं, 296 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में भी 50 हजार से ज्यादा केस मिले हैं. जबकि 323 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसके अलावा दक्षिण कोरिया में 88,172, फ्रांस में 54,613 और ब्राजील में 44415 केस मिले हैं. जबकि ब्राजील में महामारी से 197 लोगों की मौत हुई है.